WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

अभाविप ने एस.आर.के पीजी कॉलेज में अव्यवस्थाओं को लेकर दिया धरना
-11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्र-छात्राओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर एस.आर. के महाविद्यालय में धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य को 11 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया है।
शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत राष्ट्रीय छात्रशक्ति सयोंजक आदर्श भारद्वाज के नेतृत्व में एस.आर.के महाविद्यालय में छा़त्राओं की विभिन्न समस्यो को लेकर धरना प्रदर्शन कर समाधान कराने की मांग की गई। अभाविप ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि छात्राओं के लिए कॉमन रूम की व्यवस्था की जाये, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश प्रकिया अभी भी चालू है। जिसकी अंतिम तिथि 14 अगस्त है। जिससे शुरू की जायें, इग्नू कक्षाओं को शुरू कराया जायें, जो छात्र एडमिशन से बंचित रह गए है उनके लिए 33 प्रतिशत सीट बढ़ोतरी की जायें, महाविद्यालय में कक्षाएं नियमित रूप से सुचारू की जायें। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राज पलिया ने कहा कि कॉलेज में मेंटेनेंस खर्च के लिए जो पैसा आता है। उसका आज तक प्रयोग विद्यालय कैंपस के अंदर नहीं हुआ। विद्यार्थी परिषद ने विभिन्न समस्याओं को लेकर आज 11 सूत्री मांग पत्र सोपा। धरना प्रदर्शन के दौरान महानगर संगठन मंत्री आकाश पाल, प्रदेश सह मंत्री रजत जैन, प्रदेश सह मीडिया सयोंजक हरिओम शुक्ला, छात्रा प्रमुख महिमा अग्रवाल, जिला सयोंजक विख्यात शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अतुल चौधरी, महानगर सह मंत्री सुजल राठौर, कॉलेज अध्यक्ष शेखर शर्मा, कुशाग्र गुप्ता, रीनू शर्मा, मीनू शर्मा, कुलदीप शर्मा, रोहित, अमन शर्मा, सुमित राठौर, सोनू राठौर, आदि रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh