वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ नोड़ल अधिकारी ए0एच0टी0यू0 श्री सर्वेश कुमार मिश्र के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक थाना ए0एच0टी0यू0 जनपद फिरोजाबाद श्री उमापति मिश्र मय AHTU टीम द्वारा सी0डब्लू0सी0 जनपद फिरोजाबाद व राजकीय बालगृह फिरोजाबाद के साथ समन्वय स्थापित करते हुए आज दिनांक 11.08.2023 को 01 नाबालिग बच्चा जो कि इस समय राजकीय बालगृह फिरोजाबाद में आवासित था, उक्त नाबालिक बच्चा विगत 02- 03 माह से लापता था, जिसके संबंध में AHTU फिरोजाबाद की टीम द्वारा काफी खोजबीन, सुरागरसी-पतारसी व अन्य संचार माध्यमों द्वारा तलाश की गई तो उक्त बच्चे के जनपद गाजियाबाद में होने की सूचना पर AHTU फिरोजाबाद की टीम द्वारा उक्त बच्चे को CWC फिरोजाबाद से समन्वय स्थापित करते हुए राजकीय बाल गृह फिरोजाबाद लाया गया । उक्त बच्चे के परिजनों व मूल पते की तस्दीक कर उक्त बच्चे के परिजनों को खोजकर बच्चे को नियमानुसार बच्चे के पिता को सुपुर्द किया गया । ऑपरेशन मुस्कान के दौरान आज दिनांक 11.08.2023 तक थाना ए0एच0टी0यू0 पुलिस द्वारा कुल 13 बच्चों के परिजनों को खोजकर सकुशल उनके परिवारीजनों को सुपुर्द किया जा चुका है । अपनों से मिलकर बच्चे एवं परिजनों के चेहरे पर आई मुस्कान ।

🔸 परिवारीजनों को सुपुर्द किये गये बच्चों का विवरणः-
1. प्रिंस पुत्र रंजीत सिंह निवासी नई आबादी रैना जमुना नगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 10 वर्ष ।

🔹 परिजनों से बच्चों को मिलाने वाली टीम का विवरणः-
1.निरीक्षक श्री उमापति मिश्र – प्रभारी निरी0 थाना ए0एच0टी0यू0 फिरोजाबाद ।
2.श्री आशीष कुलश्रेष्ठ – अध्यक्ष बाल कल्याण समिति जनपद फिरोजाबाद ।
3. उग्रसेन पाण्डेय – सदस्य बाल कल्याण समिति जनपद फिरोजाबाद ।
4. हरगोविंद सिंह – सदस्य बाल कल्याण समिति फिरोजाबाद
5. फिरदौस अंजुम – सदस्य बाल कल्याण समिति जनपद फिरोजाबाद
6. श्री रामसुख यादव – अधीक्षक राजकीय बाल गृह, फिरोजाबाद
7.उ0नि0 श्री प्रेमपाल सिंह I – थाना ए0एच0टी0यू0, फिरोजाबाद ।
8.उ0नि0 श्री प्रेमपाल सिंह II – थाना ए0एच0टी0यू0, फिरोजाबाद ।
9. का0 75 सतेन्द्र कुमार – थाना ए0एच0टी0यू0 फिरोजाबाद ।
10.म0 आरक्षी 154 अजय भारती थाना ए0एच0टी0यू0, जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh