WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा पुरानी पेंशन बहाली एवं अन्य मांगों को लेकर एक मोटर साइकिल रैली तिलक इंटर कॉलेज एवं शिकोहाबाद में पाली इंटर कॉलेज से निकाली गई। दोनों ही मोटर साइकिल रैली जिला मुख्यालय पहुंचकर सम्पन्न हुई। वहीं शिक्षक संघ द्वारा शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक 16 सूत्रीय ज्ञापन कलैक्ट्रेट पर एसडीएम को सौंपा गया।
बुधवार को प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश चंद्र यादव के नेतृत्व में ंनगर क्षेत्र एवं टूंडला की एक मोटरसाइकिल रैली तिलक इंटर कॉलेज से निकाली गई। वहीं सिरसागंज, जसराना और शिकोहाबाद क्षेत्र की एक रैली पाली इंटर कॉलेज शिकोहाबाद से निकाली गई। दोनों ही रैलियां जिला मुख्यालय पहुंची। जहॉ प्रतिनिधि मंडल ने कलैक्ट्रेट पर मुख्यमंत्री के नाम एक संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। जिसमें कहा है कि शिक्षक अपनी पुरानी पेशन बहाली, वित्तहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन, तदर्थ शिक्षकों के विनयमितीकरण, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा आदि को लेकर विगत कई वर्षो से आंदोलित है। वहीं अपनी मांगों को कई बार ज्ञापन के माध्यम से प्रेषित कर चुके है। लेकिन सरकार की ओर से मांगोें के निराकरण के संबंध में कोई कार्यवाही न किये जाने से प्रदेश का शिक्षक समुदाय अत्यन्त क्षुब्ध है। आज शिक्षकों ने मोटर साइकिल रैली निकालकर अपनी मॉंगों को दोहराया है। शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से मांगों का निस्तारण कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में जिला मंत्री राजीव कुमार शर्मा, सुरेश मिश्रा, ओपी यादव, पंकज भारद्वाज, रामकेश यादव, राघवेंद्र यादव, राजेश कुमार सिंह, संजीव जैन, सतवीर सिंह, राजकुमार उपाध्याय, अर्चना, चंचल, सोनिया भगोर आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh