थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस द्वारा फर्जी अधिकारी बनकर आम लोगों से शादी अनुदान की फाईल तथा अन्य सहायता दिलाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले एक शातिर अभियुक्त को मय फर्जी पहचान पत्र, एटीएम, पैन कार्ड आदि बरामदगी सहित किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी के निर्देशन में फर्जी दस्तावेज व पहचान पत्र आदि का प्रयोग करने वाले अपराधियों की धडपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बसई मौहम्मदपुर द्वारा मय पुलिस बल के आज दिनांक 11.06.2023 को गढी तिवारी तिराहे पर वर्मा जी की मूर्ति के चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त सर्वेश पुत्र सनक सिंह निवासी ग्राम बरगदपुर थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद को मय फर्जी आई0डी0,ए0टी0एम0 व मोटरसाईकिल अपाचे के साथ गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त सर्वेश उपरोक्त शातिर अपराधी है, जो फर्जी अधिकारी बताकर जरूरतमन्द लोगों के कर्ज की फाईल/ शादी अनुदान की फाईल तथा अन्य सहायता के लिये उनसे धोखाधडी करके रूपये प्राप्त कर लेता है । अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से फर्जी आईड़ी बरामद करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पताः-
1.सर्वेश पुत्र सनक सिंह निवासी ग्राम ग्राम बरगदपुर थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
1.मु0अ0सं0 79/2023 धारा 420/467/468/471 भादवि थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद।
बरामदगीः-
01. आधार कार्ड – 05 अदद ।
02. पैन कार्ड – 02 अदद ।
03. एटीएम कार्ड 03 अदद ।
04. निर्वाचन आयोग पहचान पत्र 01 अदद ।
05. मोबाइल ओपो कम्पनी- 01 अदद ।
06. मो0सा0 अपाचे – 01 अदद जिस पर लगी फर्जी नम्बर (UP 80 AK 1057) प्लेट लगी थी ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. श्री कृपाल सिंह – थानाध्यक्ष थाना बसई मौहम्मदपुर जिला फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री नरेन्द्र सिंह – थाना बसई मोहम्मदपुर जिला फिरोजाबाद ।
3. कां0 962 हरिमोहन – तैनाती साइबर सैल जनपद फिरोजाबाद ।
4. कां0 100 अंकित वर्मा – तैनाती साइबर सैल जनपद फिरोजाबाद ।
5. कां0 1183 अंकित कुमार थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।
6. कां0 429 अमित कुमार – थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार