WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

जमीन के लालच में दो लाख रुपये की सुपारी देकर अपने सगे बहनोई की हत्या करवाने वाले शातिर अभियुक्त कालीचरन को थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार । हत्या में शामिल दो अन्य आरोपियों को पूर्व में ही भेजा जा चुका है जेल । ⚫

दिनाँक 18.05.2023 को वादी श्री राजू पुत्र श्री चेतराम (चौकीदार) निवासी ग्राम कायथा थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद द्वारा तहरीर दी गयी कि विशाल पुत्र श्री जुगेन्द्र ठाकुर निवासी कायथा थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद के खेत में एक अज्ञात शव सिर कटा चरी के खेत में पडा है जिसकी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर काटकर हत्या कर दी गयी है । वादी की तहरीर के आधार थाना हाजा पर मु0अ0स0 204/2023 धारा 302/201 भादवि पंजीकृत किया गया ।

उक्त घटना के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद द्वारा अज्ञात शव का अनावरण करने व हत्या में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान आपरेशन पाताल के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी टूण्डला के निकट पर्यवेक्षण में अलग अलग टीमें गठित की गयी थी ।

उक्त आदेश के क्रम में पूर्व में ही थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा अज्ञात शव का अनावरण करते हुये हत्या में संलिप्त पाये गये दो अभियुक्तगणों 1.जसरथ अली 2.प्रेम प्रकाश उर्फ मधुआ को दिनाँक 03.06.2023 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । जिनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल एक अदद धारदार छुरी व वैगन-आर गाडी की आरसी मूल प्रति, पार्ट्स चैसिस प्लेट नम्बर व नम्बर प्लेट नं0 UP 78 BD 1528 आदि बरामद की जा चुकी है ।

आज दिनांक 11.06.2023 को उक्त मुकदमें में बहनोई की हत्या की सुपारी देने वाला एवं साजिश के तहत अपने बहनई की हत्या को अंजाम देने वाला शातिर वांछित अपराधी कालीचरन को थाना नारखी पुलिस द्वारा न्यू बाईपास जलेसर पुल के नीचे से किया गया गिरफ्तार । गिरफ्तार अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है ।

🟧 घटना का संक्षिप्त विवरणः- मृतक गंगा सिंह पुत्र राधाकिशन नि0 नगला दखल थाना उत्तर फिरोजाबाद की गांव नगला नैनसुख में 27-28 बीघा जमीन है । मृतक गंगा सिंह उपरोक्त के कोई औलाद नहीं है । जमीन के लालच में अभियुक्त कालीचरन पुत्र राम सिंह नि0 नगला नैनसुख थाना जलेसर जनपद एटा द्वारा अपने सगे बहनोई की हत्या की सुपारी 02 लाख रूपये में जसरथ अली व प्रेमप्रकाश उर्फ मधुआ को दी थी जिन्होनें गंगा सिंह की निर्मम हत्या कर मृतक के सिर को धड़ से अलग कर उसकी डेड़ बॉडी को चरी के खेत में फेंक दिया था ।

🟪 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पताः-
1.कालीचरन पुत्र राम सिंह निवासी नगला नैनसुख थाना जलेसर जनपद एटा ।

🔻 आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0 204/23 धारा 302/201/120बी भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना नारखी फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 603/2009 धारा 364 भादवि थाना जलेसर जनपद एटा ।

🔺 पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजे गये अभियुक्तः-
1.जसरथ अली पुत्र मकसूद अली नि0 ग्राम सोना थाना जलेसर जनपद एटा ।
2.प्रेमप्रकाश उर्फ मधुआ नि0 मोहनपुर थाना जलेसर जनपद एटा ।

🟧 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. श्री प्रदीप कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 श्री राजवीर सिंह थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
3. कां0 1452 योगेन्द्र सिंह थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
4. कां0 959 राहुल पाल थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media