नाबालिक युवती का शव चरी के खेत में मिला कल शाम से थी गायब घटना गांव सलेमपुर नगला खार थाना टूंडला क्षेत्र की युवती के परिवार में मचा कोहराम।

मृतक युवती के मुंह में कपड़ा हुआ था फंसा सलवार थी उत्तरी,रेप के बाद हत्या की आशंका पुलिस मौके पर कर रही है जांच।

थाना टूंडला क्षेत्र के गांव सलेमपुर नगला खार में सुबह आज एक 15 वर्षीय युवती का शव चरी की खेत में पड़ा हुआ था युवती कल शाम से अपने घर से गायब थी, जहां शव मिला युवती की स्थिति बहुत ही ज्यादा आपत्तिजनक थी उसके मुंह में उसके सूट का कपड़ा घुसा हुआ था सलवार उतरी हुई थी जिससे यह आंशका लगाई जा रही है कि पहले युवती के साथ रेप हुआ फिर उसकी हत्या की गई है युवती के शव को खेत में मिलने की खबर से थाना टूंडला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और जांच कर रही है पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh