प्रबन्ध निदेशक, द०वि०वि०नि०लि०, आगरा अमित किशोर एवं जिलाधिकारी रवि रंजन द्वारा मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा एवं जिले के समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, फिरोजाबाद, जिला विद्यालय निरीक्षक, फिरोजाबाद, निदेशक (वाणिज्य), मुख्य अभियंता (वितरण), आगरा क्षेत्र- प्रथम, अधीक्षण अभियंता (ए0डी0बी0), आगरा, अधीक्षण अभियंता ( कार्यशाला मण्डल), आगरा, अधीक्षण अभियंता, विद्युत नगरी / ग्रामीण वितरण मण्डल, फिरोजाबाद एवं जिला फिरोजाबाद के समस्त अधिशासी अभियंता, उपखण्ड अधिकारी, अवर अभियंता के साथ शुक्रवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जनपद के विद्युत राजस्व एवं तकनीकी बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी, जिसमें निर्देशित किया गया कि प्रत्येक परिवार को विद्युत संयोजन निर्गत किये जाने की योजना के अन्तर्गत जनपद फिरोजाबाद में स्थित इण्टर कॉलेज, आई०टी०आई०, पॉलीटेक्निक एवं उच्च शिक्षा संस्थानों के छात्रों को सर्वे हेतु ऐसे परिवार जहाँ संयोजन नहीं है अथवा कटिया के माध्यम से विद्युत का उपयोग किया जा रहा है एवं एक ही संयोजन से एक से ज्यादा घरों को अवैध विद्युत आपूर्ति दी जा रही हैं, को चिन्हीकरण करते हुये संयोजन लेने हेतु प्रेरित किया जाये। छात्रों व स्वयं सहायता समूहों को सर्वे के उपरान्त नये संयोजन हेतु रू0 100.00 इन्सेटिव के रूप में सम्बन्धित अधिशासी अभियंता द्वारा दिया जायेगा । विद्युत कटिया द्वारा विद्युत चोरी किये जाने की स्थिति में भी उपभोक्ता को संयोजन सादा पेपर पर घोषणा पत्र प्राप्त कर संयोजन निर्गत किये जाये। जनपद फिरोजाबाद में विद्युत से सम्बन्धित आर0सी0 के कुल प्रकरण 2779, धनराशि रू0 67.87 करोड़ के दृष्टिगत जिला प्रशासन, फिरोजाबाद से समन्वय स्थापित कर निर्गत आर०सी० की वसूली सुनिश्चित की जाये। जनपद फिरोजाबाद के 50 प्रतिशत से अधिक हाई लाइन लॉस वाले फीडरों पर बिजलेन्स की मदद से विद्युत चोरी रोकने हेतु कार्य किये जायें, हाई लाइन लॉस फीडरों के अवर अभियंताओं को चेतावनी दी गयी एवं निर्देशित किया गया कि इस माह में लाइन लॉस मानक के अनुरूप लायें। आर०डी०एस०एस० योजना के सम्बन्ध में अधीक्षण अभियंता ( ए0डी0बी0) द्वारा विस्तार से अवगत कराया गया तथा योजना के अन्तर्गत कार्य होने पर लाइन लॉस में कमी आयेगी, अतिभारित परिवर्तकों को बदला जायेगा, जर्जर तारों के स्थान पर ए0बी0 केबिल लगायी जायेगी, लम्बे 11 के0वी0 फीडरों के पृथक्कीकरण का कार्य किया जायेगा। आर०डी०एस०एस० योजना के द्वितीय चरण मॉर्डनाइजेशन के अन्तर्गत उपकेन्द्रों की क्षमतावृद्धि, नये विद्युत उपकेन्द्रों की स्थापना का कार्य किया जायेगा । ए0डी0बी0 योजना के अन्तर्गत जनपद फिरोजाबाद में निजी नलकूप के 41 नं0 फीडरों में से 37 नं0 फीडर का कार्य पूर्ण हो गया है। नगर निकाय, नगर पालिका क्षेत्रों में गूणवत्ता परक विद्युत आपूर्ति हेतु कार्य किये जाने हैं। आर0डी०एस०एस० एक्सटेंशन योजना के अन्तर्गत 25 वर्ष से अधिक पुराने जर्जर तारों को बदलने का कार्य, अतिभारित परिवर्तकों की क्षमतावृद्धि, 33 के0वी0 लाइनों का निर्माण एवं अन्य कार्य कराने की योजना प्रस्तावित है, जिससे जनपद फिरोजाबाद की विद्युत आपूर्ति में उल्लेखनीय सुधार होगा, लाइन लॉस में कमी होगी, विद्युत चोरी में कमी आयेगी। बैठक में दीक्षा जैन, मुख्य विकास अधिकारी, संगीता सक्सेना, मुख्य अभियंता (वितरण), आगरा क्षेत्र – प्रथम, आगरा, एन०पी० सिंह अधीक्षण अभियंता (ग्रामीण), आनन्द प्रकाश, अधीक्षण अभियंता (शहरी), फिरोजाबाद, समस्त उप जिलाधिकारी महोदय, समस्त अधिशासी अभियंता, समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं समस्त अवर अभियंता, जिला फिरोजाबाद उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media