फिरोजाबाद। किड्स कार्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पृथ्वी दिवस एवं प्रार्थना सभा में आंग्ल भाषा दिवस मनाया गया। वक्ताओं ने आंग्ल भाषा दिवस पर प्रकाश डाला।
सोमवार को पृथ्वी दिवस पर सभी नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण किया। जल से संचित किया। वृक्षों एवं पौधों की महत्वता पर शिक्षकों ने प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष हमें ऑक्सीजन प्रदान करते है। वृक्ष धरा के भूषण हैं, करते दूर प्रदूषण है। बच्चों ने अपने-अपने घरों में पौधे लगाने की शपथ दिलाई गई। प्रशासक डॉ मयंक भटनागर ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन कर शुभाशीष प्रदान किया। प्रधानाचार्या रुपाली भटनागर ने नन्हे-मुन्ने बच्चों को वृक्षारोपण करते देखकर, उन्हें वृक्षारोपण की उपयोगिता समझाई। इस दौरान सीईओ विख्यात भटनागर के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाऐं मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 209