WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में नगर निकाय चुनाव-2023 के दृष्टिगत जनपद पुलिस द्वारा विभिन्न अभियान चलाकर दिनाँक 04-04-23 से अब तक की गई कुल कार्यवाही का विवरण निम्नवत हैः-

👉 1. जनपद पुलिस द्वारा अवैध शराब बरामदगी अभियान के दौरान 250 अभियोग पंजीकृत करते हुए कुल 250 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । एवं उनसे 04 अवैध शराब भट्टियों सहित 6164 लीटर अवैध शराब (कच्ची + अंग्रेजी ) बरामदगी की गयी है

👉 2. जनपद पुलिस द्वारा अवैध शस्त्रों के विरूद्ध अभियान चलाते हुए 04 अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ करते हुए कुल 62 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं जिनमें 62 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है एवं कुल 69 तमंचे मय 104 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए हैं ।

👉 3. जनपद में मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत 06 अभियोग पंजीकृत करते हुए 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे 949.89 किलोग्राम गाँजा एवं 9.750 किलोग्राम चरस की बरामदगी की गयी है साथ ही मादक पदार्थों को प्रयोग होंने वाले 02 ट्रक, 02 चार पहिया गाडी एवं 01 मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है ।

👉 4. फिरोजाबाद पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही के क्रम में कुल 587 अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 151 की कार्यवाही तथा धारा 107/166 के तहत रिपोर्ट प्रेषित कर 19665 व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए भारी मुचलके पाबन्द किया गया है ।

👉 5. पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में अब तक कुल 07 अभियुक्तगणों को किया जा चुका है गिरफ्तार तथा 01 अभियुक्त द्वारा मा0 न्यायालय में सरेंडर किया जा चुका है ।

👉 6. श्रीमान जिलाधिकारी एवं एसएसपी फिरोजाबाद की संयुक्त कार्यवाही के दौरान अब तक कुल 101 अपराधियों को किया जा चुका है जिलाबदर ।

👉 7. जनपद पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए 23 अपराधियों को गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार एवं 70 अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत की जा चुकी है कार्यवाही ।

👉 8.एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशानुसार हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष एटेन्डेंस अभियान के अन्तर्गत अब तक समस्त थानों द्वारा कुल 1434 हिस्ट्रीशीटरों को चैक किया जा चुका है ।

👉 9. समस्त थानों द्वारा जनपद में चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के लिये 63 चैक पोस्टो को स्थापित कर अब तक कुल 2412 वाहनों के चालन किये जा चुके है तथा 17 वाहनों को सीज भी किया गया है अब तक कुल करीब 4 लाख रुपये का चालान वाहन चालकों पर अधिरोपित किया गया है ।

👉 10. नगर निकाय चुनाव-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पुलिस एवं प्रशासन की टीम को तैनात करते हुए सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम किये जा रहे है ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh