थाना सिरसागंज पुलिस द्वारा अवैध शराब भट्टी का भंडाफोड करते हुए 340 लीटर नाजायज कच्ची शराब प्लास्टिक की 09 कैनो में भरी हुई व अन्य उपकरणो के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
अभि0 मुखिया उपरोक्त पूर्व में भी शराब भट्टी व अन्य मुकदमो में जा चुका है जेल ।
पकडी गयी शराब का आगामी निकाय चुनाव में किया जाता प्रयोग ।
अभि0 के कब्जे से शराब बनाने के भारी मात्रा में उपकरण हुए बरामद ।
शातिर अभियुक्त पर शराब से सम्बन्धित 01 दर्जन अभियोग हैं पंजीकृत ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा आगामी निकाय चुनाव के दृष्टिगतरखते हुए अवैध शराब बनाने/बेचने वाले अपराधियों के विरुद्ध प्रचलित अभियान के अन्तर्गत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,फिरोजाबाद के निर्देशन में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सिरसागंज व पुलिस बल के अथक प्रयास एवं सटीक पतारसी सुरागरसी द्वारा दिनांक 23.04.23 को चैकिंग दौरान गोपनीय सूचना के आधार पर थाना सिरसागंज अन्तर्गत गिहार कॉलोनी में शराब भट्टी से 340 लीटर नाजायज कच्ची शराब जो प्लास्टिक की 09 कैन सहित एवं बनाने के अन्यो उपकरणों के साथ अभियुक्त 1- मुखिया पुत्र लायक सिंह गिहार नि0 गिहार कालौनी कस्वा व थाना सिरसागंज जिला फिरोजावाद उम्र करीब 42 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 279/23 धारा 60/62 आवकारी अधि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
1-गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-
1- मुखिया पुत्र लायक सिंह गिहार नि0 गिहार कालौनी कस्वा व थाना सिरसागंज जिला फिरोजावाद उम्र करीब 42 वर्ष
2-अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः—
1-अ0सं0 279/23 धारा 60/62 आबकारी अधि0 थाना सिरसागंज सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद
2.अ0सं0 669/12 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना सिरसागंज सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद
3.अ0सं0 778/15 धारा 147/148/323/427/504/506 भादवि थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद
4.अ0सं0 214/16 धारा 147/323/427/504/506/452 भादवि थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद
5.अ0सं0 550/17 धारा 379/411 भादवि थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद
6.अ0सं0 257/20 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना सिरसागंज सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद
7.अ0सं0 57/20 धारा 102/141 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद
8.अ0सं0 186/21 धारा 60/62 आबकारी अधि0 थाना सिरसागंज सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद
9.अ0सं0 617/21 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद
10.अ0सं0 19/21 धारा 60/72 आबकारी अधि0 व 272 भादवि थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद
11.अ0सं0 24/22 धारा 60/63 अबकारी अधि0 272 भादवि थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद
12.अ0सं0 524/22 धारा 60/62 आबकारी अधि0 थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद
3-अभियुक्त से बरामदगी का विवरणः-
1.09 अदद कैन (जिसमें क्रमशःपाँच कैन में करीब 40-40 लीटर व चार कैनो में 35-35 लीटर कुल 340 लीटर अवैध कच्ची शराब)
2.एक अदद टीन जिसका उपर का भाग कटा
3.एक गोल टीन का पारा,
4.एक सिल्वर का पतीला व एक प्लास्टिक का पाइप,
5.एक छोटा गैंस सलेण्डर
6. एक गैंस चूला,
7.एक बोतल प्लास्टिक,
8.एक मग रंग लाल प्लास्टिक व
9.एक कीप प्लास्टिक रंग लाल व
10.दो डिब्बा प्लास्टिक रंग सफेद बिना ढक्कन
3-गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1-प्र0नि0 उदयवीर सिंह मलिक थाना सिरसागंज
2-उ0नि0 श्री योगेन्द्र सिंह चौ0प्रा0 गाँधी मण्डी
3-उ0नि0 श्री राजनारायण सिंह चौ0प्रा0 गाँधी मण्डी
4-उ0नि0 श्री जयपाल सिंह थाना सिरसागंज
5-है0का0 342 सर्वेश कुमार थाना सिरसागंज
6-कानि0 418 राहुल गुप्ता थाना सिरसागंज
7-कानि0 1070 सौरभ कुमार थाना सिरसागंज