फिरोजाबाद। अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर आचार्य अभिनन्दन सागर महाराज के प्रिय सुयोग् शिष्य आध्यात्म योगी आचार्य आदित्य सागर महाराज का पावन वर्षायोग श्री दिगम्बर जैन रत्नत्रय मन्दिर नसिया फिरोजाबाद में होने जा रहा है। जिसमें गुरुदेव का आशीर्वाद मिल गया है। समस्त नसिया कमेटी एवं सकल दिगंबर जैन समाज चातुर्मास हेतु सम्पूर्ण योगदान प्रदान करेंगी। इस दौरान विनोद जैन मिलेनियम, श्यामसुंदर दास जैन, राजेंद्र प्रसाद राजू, साहस जैन, चक्रेश जैन, अजय जैन बजाज, राजू जैन आईडिया, प्रवीण जैन पप्पी, जितेंद्र, मयंक जैन माइक्रोटेक, अरुण जैन केमिकल आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 195