WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

फिरोजाबाद। श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर विभव नगर में अक्षय तृतीया पर्व त्रिदिवसीय रूप में तीन दिनों तक मनाया जा रहा है। शुक्रवार को प्रातः आचार्य आदित्य सागर महाराज के सानिध्य में शास्त्री प्रदीप जैन ने भगवान आदिनाथ का सामूहिक जलाभिषेक एवं शांतिधारा पूजा सम्पन्न कराई। भक्तामर महामंडल विधान में श्रीजी के सम्मुख 48 अर्घ्य समर्पित किये।
आचार्य आदित्य सागर महाराज ने धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अक्षय तृतीया का पर्व दान करने का महान पर्व है। उन्होंने कहा कि इस दिन प्रत्येक श्रावक को अपनी शक्ति के अनुसार दान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस दिन प्रत्येक श्रावक को अपने-अपने घरों के बाहर चौक पुरना चाहिए। तथा आचार्यों के आहार के समय के पश्चात् ही केवल एक बार ही आहार ग्रहण करना चाहिए। आचार्य श्री ने कहा कि दान की प्रकिया अक्षय तृतीया के दिन से ही शुरू हुई थी। शाम को आनंद यात्रा में आचार्य श्री की भक्ति करते हुए श्रद्धालुओं ने आरती उतारी। मीडिया प्रभारी आदीश जैन ने बताया कि 22 अप्रेल को प्रातः भगवान आदिनाथ की संगीतमय पूजा होगी। इस दौरान श्याम सुन्दर जैन, राजेंद्र प्रसाद जैन राजू, पवन कुमार जैन, राजेश जैन, मुकेश कुमार जैन, प्रमोद जैन सोनल, चक्रेश जैन एसबीआई, अनुज जैन, प्रवीण जैन, नरेश जैन, साहस जैन, अनिल जैन, आशीष जैन, मनीष जैन, जैन, अनुज जैन, प्रिंस जैन आदि सेंकड़ों महिला पुरुष और बच्चों ने धर्म लाभ लिया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh