वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद द्वारा आज दिनाँक 21-03-23 को महिला थाना का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा थाना कार्यालय के समस्त रजिस्टरों जिनमें आईजीआरएस की स्थिति, कम्प्यूटर रूम, बैरक, भोजनालय, बन्दी हवालात, मालखाना आदि का बारीकी से निरीक्षण किया गया साथ ही थाना परिसर में साफ-सफाई एवं अभिलेखों का उचित रखरखाव करने तथा पास ही स्थित सरोवर का सौन्दर्यीकरण कराये जाने हेतु महिला थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये । शासन एवं उच्चाधिकारियों की शीर्ष प्राथमिकतों में शामिल महिला सम्बन्धी शिकायतों में पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए समय रहते अग्रिम विधिक कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।
♦️🔹इसी क्रम में महोदय द्वारा श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय आगरा जोन आगरा के निर्देश पर रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में स्थापित की जा रही सैनेटरी पैड़ मशीन का निरीक्षण भी किया गया । तत्पश्चात थाने में आने वाले फरियादियों के आगन्तुक रजिस्टर को चैक करते हुए फरियादियों से वार्ता कर उनका फीड़बैक लिया गया । निरीक्षण के क्रम में जनशिकायत एवं जनसुनवाई से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण करने तथा जनसुनवाई को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । औचक निरीक्षण के दौरान प्रभारी महिला थाना, महिला उ0नि0गण एवं अन्य महिला/पुरुष कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे ।