WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

ऑपरेशन कायाकल्प के तहत नगर निगम में आने वाले 36 प्राथमिक विद्यालय का होगा कायाकल्प 7 स्कूल बनाए जाएंगे स्मार्ट स्कूल दो करोड़ रुपए लग रही है लागत।नगर आयुक्त और बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया स्कूलों का निरीक्षण।

उत्तर प्रदेश सरकार की योजना कायाकल्प के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों को और अच्छा बनाने के लिए और 7 स्कूलों को स्मार्ट स्कूल बनाने के लिए काम किया जा रहा है।जिसको लेकर आज फिरोजाबाद के नगर निगम क्षेत्र में आने वाले 36 प्राथमिक विद्यालय का नगर आयुक्त और बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया।जिसमें स्कूल के अंदर बने क्लासों को बाथरूम की व्यवस्था बच्चों की पानी पीने की व्यवस्था इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए निरीक्षण किया गया।वही इन 36 प्राथमिक विद्यालय में से 7 विद्यालय ऐसे हैं जिनको स्मार्ट विद्यालय बनाया जाएगा जिन का निरीक्षण अधिकारी कर रहे हैं और यह चयन कर रहे हैं कि 36 विद्यालयों में से 7 विद्यालय कौन से हैं जिन्हें स्मार्ट स्कूल बनाया जाएगा इस बारे में नगर आयुक्त घनश्याम मीणा का कहना है कि फिरोजाबाद नगर निगम क्षेत्र में 36 विद्यालय ऐसे हैं जिनको ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत उन्हें और सुंदर बनाने का काम किया जाएगा जिसमें 7 विद्यालय स्मार्ट विद्यालय बनेंगे जिसके लिए 2 करोड रुपए की लागत लगाई जा रही है आज विद्यालयों का निरीक्षण किया गया कि कैसा काम किया जा रहा है और और इन्हें और अच्छा बनाने के लिए और क्या किया जा सकता है।

About Author

Join us Our Social Media