WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

-टूंडला प्रेस क्लब ने की घटना की निंदा
टूंडला। फिरोजाबाद में महिला के धरना प्रदर्शन की कवरेज करने गए पत्रकार के साथ अधिवक्ता ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर दी। इस घटना के विरोध में गुरुवार को टूंडला प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने डीएम के संबोधित ज्ञापन एसडीएम सत्येंद्र सिंह को सौंपा। प्रेस क्लब संरक्षक राजू उपाध्याय ने कहा कि थाना उत्तर क्षेत्र में अधिवक्ता के घर के सामने धरना प्रदर्शन कर रही महिला की कवरेज करने गए एक समाचार पत्र के संवाददाता के साथ अधिवक्ता ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर दी। उसके धरना प्रदर्शन कर रही महिला ने भी पत्रकार को बचाने का प्रयास किया। शोर सुनकर पहुंचे आस-पास के लोगों ने पत्रकार को किसी तरह बचाया। अध्यक्ष अरुण रावत ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। सचिव बृजपाल परमार ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना हैं। जो भी घटना घटती है उसे जनता तक पहुंचाने का काम करते हैं। इसलिए पत्रकारों को चैथा स्तंभ भी कहा जाता है। कवरेज के दौरान पत्रकार के साथ की गई मारपीट निंदनीय है। ज्ञापन देने वालों में संजय शर्मा, रामपाल सिकरवार, आशीष शर्मा, अंकित श्रोत्रिय, संतोष शर्मा, राष्ट्रदीप जैन, देवेंद्र प्रताप, महेश ठैनुआ, अनिल शर्मा, सोमेंद्र पौनियां, विवेक शर्मा, गुलाब सिंह, मनीष कुमार आदि उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media