फिरोजाबाद। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच (छात्र संगठन) का 6 वाॅ स्थापना दिवस कस्तूरबा इंटर काॅलेज में धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर बच्चों को पाठ्य सामग्री व मिष्ठान वितरित किया।
मंगलवार को कस्तूरवा इंटर काॅलेज में राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच के छठवें स्थापना दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मंच के ब्रज प्रांत प्रभारी दीपक कुशवाह ने कहा कि राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच विगत छह वर्षों से बिना किसी राजनीतिक संगठन से जुड़े हुए छात्र अथवा राष्ट्रहित में कार्य कर रहा है। और आगे भी राष्ट्रहित मे अपनी सेवा देता रहेगा। कस्तूरबा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने कहा कि छात्रों को अपने जीवन में अनुशासित से रहकर अपना अध्ययन करना चाहिए। अपने गुरुओं का सम्मान व अपने महापुरुषों की जीवनी का अध्ययन करना और उनके मार्गों पर चलते हुए देश का एक आदर्श नागरिक बनकर देश की सेवा करनी चाहिए। मंच के जिलाध्यक्ष अनिकेत जैन ने बताया कि आज राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच के छठ वें स्थापना दिवस के अवसर पर नगर के कस्तूरबा इंटर कॉलेज में एक विचार गोष्ठी, पाठ्यक्रम सामग्री वितरण व मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम रखा गया। विद्यार्थी मंच आगे भी छात्रहित में कार्य करने के लिए अग्रेषित रहेगा। इस दौरान कार्यक्रम आयोजक मीडिया प्रभारी विशाल कश्यप, पूर्व ब्रज प्रांत प्रभारी हिमांशु शर्मा, महानगर उपाध्यक्ष करण कुशवाहा, सोशल मीडिया प्रभारी विजय कुमार, आकाश शर्मा, सौरभ जैन, अमित कुमार, सनी, विकास, शिवम आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh