फिरोजाबाद। सुहागनगरी को कोहरा एवं गलनभरी सर्दी राहत नहीं मिल पा रही। सोमवार को शहर से लेकर देहात तक दिन में भी कोहरा छाया रहा। घने कोहरे के कारण वाहन चालको को लाइट जलाकर कछुआ गति से सड़को पर चलना पड़ा। वहीं गलनभरी सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए।
पिछले काफी दिनो से शाम ढलते ही कोहरा गिरना शुरू हो जाता है। सुबह कोहरे व गलनभरी सर्दी से आम लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। सुबह घने कोहरे के चलते वाहन चालकों की काफी दिक्कतें आ रही। घने कोहरे के कारण वाहन चालको को पास में भी कुछ नहीं दिखाई देता। जिसके कारण वाहनों सड़को पर कछुआ गति से रेंगते दिखाई दिए। वहीं गलनभरी सर्दी से लोग जगह-जगह अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए। जिला मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक के समीप पुलिसकर्मी एवं कुछ लोग टीटीजेड एरिया के अंदर लकड़ी एवं कागज जलाकर तापते दिखाई दिए। वहीं दोपहर बाद सूर्य नाराण ने दर्शन दिए। जब कही लोगों कुछ देर के लिए सर्दी से राहत मिली।