बी0आर0सी0 फिरोजाबाद पर 0-18 वर्ष के समस्त दिव्यांग बच्चों अध्ययनरत एवं आउट ऑफ स्कूल हेतु महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उ0प्र0 लखनऊ के आदेश के क्रम में एवं मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन के कुशल निर्देशन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आज सोमवार को एक जनपद स्तरीय कार्यशाला आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। सर्वप्रथम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजली अग्रवाल ने कार्यशाला का उद्देश्य विस्तार पूर्वक बताया। दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती की वन्दना करते हुये सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इसके बाद अन्य सभी वक्ताओं ने दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण एवं विकास हेतु अपने-अपने विचार व्यक्त किये। जिला विकास अधिकारी द्वारा दिव्यांग छात्र-छात्राओं के हित में यथा-सम्भव प्रयास करते हुये शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं को दिव्यांगजनों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने अवगत कराया कि दिव्यांग छात्र-छात्राओं के विकास हेतु बी0टी0सी0 के पाठ्यक्रम में दिव्यांगजनों से सम्बन्धित विषय को सम्मिलित किया गया है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया कि प्रत्येक सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण-पत्र निर्गत करने हेतु विशेष कैम्प आयोजित किया जाता है। दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी द्वारा भी शासन की विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में उपस्थित ए0आर0पी0, एस0आर0जी0, विशेष शिक्षकों को अवगत कराया एवं शासन की योजनाओं को प्रचार-प्रसार करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी ने अपने वक्तव्य में बताया कि जनपद में 90 प्रतिशत विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय का निर्माण करा दिया गया है एवं शेष 10 प्रतिशत विद्यालयों में कार्य गतिमान है। अजय कुमार पाण्डेय जिला समन्वयक समेकित शिक्षा द्वारा अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों से अवगत कराते हुये आगामी कार्य योजना से अवगत कराया।
कार्यशाला में प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान फिरोजाबाद, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक समग्र शिक्षा, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त एस0आर0जी0, समस्त ए0आर0पी0, समस्त स्पेशल एजूकेटर्स, फिजियोथेरेपिस्ट समेकित शिक्षा, समावेशी शिक्षा हेतु नामित 20 नोडल टीचर्स, विश्वमोहन कुलश्रेष्ठ राष्ट्रीय मूक बधिर संस्थान सुहाग नगर, उमाकान्त गुप्ता प्रबन्धक सुमित्रा देवी महाविद्यालय अलीनगर कैंजरा, कल्पना राजौरिया रोटरी क्लब, 25-25 कैडेट्स एन0सी0सी0,एन0एस0एस0 ने प्रतिभाग किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh