केसरी नंदन महाराज की 21 सौ दीपको से हुई महाआरती
फिरोजाबाद। दीपोत्सव पर मौहल्ला चैबान स्थित केसरी नंदन मंदिर प्रांगण में 21 सौ दीपक से महाआरती की गई।
केशरीनंदन महाराज मंदिर प्रांगण पर दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा दीप जलाकर किया गया। मंदिर महंत पंडित रामदास पुजारी ने श्री केसरी नंदन महाराज की महाआरती कर प्रसाद वितरण किया। इस दौरान प्रमोद रौजारिया, बृजेश यादव, अजीत अग्रवाल, संजीव गुप्ता, जितेंद्र, राकेश राजोरिया कुक्कू, विनायक अग्रवाल, हरिओम वर्मा, अमर वर्मा, भुवनेश वकील, अतुल यादव, रंजीत सिंह, हरिशंकर कुशवाहा, बृजेश, राजीव बंसल, उदित गर्ग, अखिलेश शर्मा, अरुण मित्तल, बबलू चतुर्वेदी, सोनू मिश्रा, लवली आदि सैकड़ों भक्त जन मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 200