सेवा में,
समस्त प्रिन्ट एवं इलैक्टॉनिक मीडिया
फिरोजाबाद।

विषय- राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 12-11-2022 के सम्बन्ध में प्रेस वार्ता दिनांक 12-10-2022 के सम्बन्ध में।
महोदय,
उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के पत्र के अनुपालन में अवगत कराना है कि माननीय अध्यक्ष/जिला जज महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फिरोजाबाद के निर्देशानुसार जनपद न्यायालय फिरोजाबाद के प्रांगण में दिनांक 12-11-2022 को प्रातः 10 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्यतः मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, धारा 138 एन०आई०एक्ट, उत्तराधिकार, वैवाहिक वाद, श्रम, राजस्व, स्टाम्प, चकबंदी, नकल अध्यादेश, बैंक व मोबाइल कम्पनी के बकाया, विद्युत, बांट माप, घरेलु हिंसा, भरण पोषण व अन्य लघु फौजदारी वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौतों के आधार पर कराया जाना है। इस संदर्भ में प्रेस वार्ता दिनांक 12 10-2022 को सायं 04 बजे जनपद न्यायालय फिरोजाबाद के सभागार में सुनिश्चित की गयी है। अतः आपसे अपेक्षित है कि उक्त दिनांक की राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में दिनांक 12-10-2022 को आयोजित प्रेस वार्ता में आवश्यक रूप से प्रतिभाग करने एवं कवरेज करने का कष्ट करें।

भवदीय,

(मिनाक्षी सिन्हा)
सचिव
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार