बाइक रैली को महापौर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
फिरोजाबाद। स्वच्छता एवं गार्वेज फ्री सिटी बनाने के लिए ”स्वच्छ अमृत महोत्सव“ का आयोजन 17 सितम्बर से दो अक्टूबर तक किया जा रहा है। शुक्रवार को स्वच्छता लीग कार्यक्रम के अंतर्गत महापौर ने नगर निगम परिसर से बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
शुक्रवार को नगर आयुक्त घनश्याम मीणा एवं जौनल सैनेटरी ऑफीसर संदीप भार्गव के निर्देशन मे नगर निगम परिसर से एक बाइक रैली निकाली गई। रैली का शुभारम्भ महापौर नूतन राठौर द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। बाइक रैली नगर निगम परिसर से विवेकानन्द चैराहा, सेन्ट्रल चैराहा, नालबंद चैराहा, जाटवपुरी चैराहा, नगला बरी चैराहा होते हुए जैन मन्दिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। रैली के माध्यम से नगर निगम द्वारा शहर को कचरा मुक्त बनाने हेतु शहर के नागरिकों को जागरूक किया गया। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। इस दौरान प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन अरविन्द भारती, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक दिनेशपाल सिंह, मनोज कुमार, प्रकाश सिंह, राकेश कुमार, शैलेन्द्र कुमार, विपन पाण्डे, स्वच्छ भारत मिशन ब्राण्ड एंबेसडर नितेश अग्रवाल के अलावा नगर निगम के अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं पार्षदगण मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media