फ़िरोज़ाबाद के थाना दक्षिण पुलिस ने इंडस्ट्रील एरिया में बिभिनय मामलो में पकड़ी गयी नाजायज शराब को शासन के निर्देश पर नस्ट कर आग के हवाले किया,पुलिस कार्यवाही से शराब माफिओ में हड़कम मच गया है,
वीओ -घू घू कर जलती आग अवैध शराब होली की आग है,तस्वीरें है फ़िरोज़ाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र इंडस्ट्रील एरिया की, जहाँ अवकारी बिभाग और थाना पुलिस की मदत से पकड़ी गयी 7हज़ार दो 29लीटर शराब को नस्ट किया गया उसके बाद बुलडोजर की मदत से गड्डा खुदवाकर आग के हवाले किया, यह कार्यवाही शासन के निर्देश पर की गयी है, बताया जाता है, यह शराब बिभिनय मामलों में पकड़ी गयी थीं,जिसको नस्ट कर दिया गया है, पुलिस की कार्यवाही से शराब माफिओ में हड़कंप मच गया है
About Author
Post Views: 276