WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

फिरोजाबाद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कैलादेवी सेंटर पर रविवार को पूर्व मुख्य प्रशासिका दिवंगत राजयोगिनी डा. दादी प्रकाशमणि के सम्मान में 15 वी स्मृति दिवस को विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाकर भावभीनी पुष्पाजंलि अर्पित की गई।
संचालिका सरिता दीदी ने दादी का अनुभव बताते हुए कहा कि दादी प्रकाशमणि का संस्मरण अनोखा है। दादी मानव समुदाय को सदैव यही शिक्षा देती थी कि वे हर परिस्थिति में संयमित जीवनशैली अपनाकर बुराइयों का त्याग करें। आध्यात्मिक ज्ञान गुणों एवं शक्तियों से विभूषित दादी प्रकाशमणि ऐसी सशक्त महिला का नाम है। जिन्होंने महिलाओं को शक्ति स्वरूप बनने का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने अनुपम आध्यात्मिक दक्षता में समाज में जीवन मूल्यों की स्थापना की आधारशिला रही। दादी की स्मृति में वेला, तुलसी, चमेली और हर श्रृंगार के पौधे रोपे गये। दादी को डा. प्रभास्कर राय, पूर्व विधायक राकेश बाबू, मनोज शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, अनुपम शर्मा, सीए राकेश गोयल, ध्रुव कुमार व सेन्टर की बहनों ने भावपूर्ण श्रंद्धाजलि दी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh