ईद उल अजहा त्यौहार पर नगर निगम द्वारा साफ-सफाई एवं पेयजल व्यवस्था दुरूस्त कराने की मांग
फिरोजाबाद। ईद उल अजहा की त्यौरियों को लेकर करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने अपनी टीम संग ईदगाह का निरीक्षण किया। इसके बाद नगर आयुक्त से मुलाकात की।
गुरूवार को करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने नगर निगम पहुंच नवागत नगर आयुक्त घनश्याम मीणा से मुलाकात कर ईद पर होने वाली व्यवस्थाओं को लेकर अवगत कराया गया। नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया है कि ईद उल अजहा की नमाज व त्यौहार पर बेहतर इंतजाम किया जाएगा। सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया गया है। इससे पूर्व ईद उल अजहा त्यौहार को लेकर एसडीएम मनोज सिंह, सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव., थाना प्रभारी संजीव दुबे ने सदर बाजार स्थित मस्जिद मेवा फरोशान में पहुंच कर मौलाना शफी कासमी से मुलाकात कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मुफ्ती कासिम रजी, मुफ्ती हुजैफा, मौलाना राजिक, करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान, असलम भोला आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh