नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद निशा अस्थाना ने संभाला अपना चार्ज
हापुड़ इसी पद से स्थानान्तरित होकर हुआ यहां पर आगमन, आते ही हुईं सक्रिय
यहां से संभल तबादले के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक रहे बालमुकुन्द प्रसाद ने चार्ज देकर दी बधाई
फिरोजाबाद-जिला विद्यालय निरीक्षक हापुड से स्थानान्तरित होकर सिविल लाइन दबरई स्थित फिरोजाबाद जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर नियुक्त जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना ने अपना चार्ज संभाल लिया है इस दौरान यहां से संभल स्थानान्तरित हुये बालमुकुन्द प्रसाद ने अपना चार्ज छोड़ते हुये उन्हें बधाई दी। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुये जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद निशा अस्थाना ने बताया कि वह जिला विद्यालय निरीक्षक हापुड के पद से स्थानांतरित होकर यहां आई है उन्होंने अपना चार्ज संभाल लिया है और मेरी
प्राथमिकता शासन द्वारा जो भी योजनायें चलाई जा रही हैं उनको पूरा करना, क्रियान्वयन करना, शिक्षा के क्षेत्र में अधिक से अधिक नवाचार उपलब्धि अर्जित करना और इसके साथ साथ शैक्षिक गुणवत्ता पर ध्यान देना रहेगा।