कहा जनहित में विद्युत व्यवस्था को लेकर होगी कोई भी जिम्मेदारी अधिशाषी अभियंता प्रथम की
फ़िरोज़ाबाद-आज लेबर कालोनी स्थित अधिशासी अभियंता प्रथम के कार्यालय पर अनिश्चिकालीन धरना प्रदर्शन किया गया। बताया गया संविदा कर्मचारी नारायण सिंह के मामले को लेकर एकजुट हुए। धरना प्रदर्शन के दौरान बताया गया मशरूर गंज में कार्य करते समय घटना घटित हो गई, उसे करंट लग गया, जब उसे अस्पताल ले जाया गया तब आश्वासन दिया गया था विद्युत विभाग अधिकारियों द्वारा इलाज में पूरी मदद की जाएगी पर आज उसके पैर कटने की नौबत आ गई, अधिकारियो को बार बार अवगत कराने के बावजूद भी उस संविदा कर्मचारी की कोई मदद नहीं की गई, इसी कारण आक्रोशित होकर सभी संविदाकर्मियों को धरना देना पड़ गया। कहा गया जनहित में कोई भी समस्या विद्युत व्यवस्था को लेकर आती है तो उसकी जिम्मेसरी अधिशासी अभियंता प्रथम की होगी।