WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

10 जून को नमाज के बाद चेहरा ढक कर प्रदर्शन और नारेबाजी करने वाले 24 युवकों के खिलाफ पुलिस ने उनकी पहचान करने के लिए किए 8 से 10 जगह पोस्टर चस्पा,पहचान करने वाले को मिलेगा इनाम,अभी तक पुलिस में 16 लोगों की गिरफ्तारी कर उन्हें भेजा है जेल।

फिरोजाबाद में बी नालबंद चौराहा आगाशाह की मस्जिद के बाहर गली में काफी तादाद में मुस्लिम लोगों ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन और नारेबाजी की जिसमें कई युवक चेहरा ढके हुए थे और विरोध प्रदर्शन कर रहे थे उन्हीं में से 24 लोगों की पहचान करने के लिये थाना रशूलपुर पुलिस ने उनके बड़े-बड़े पोस्टर बनवा कर नालबंद चौराहा,नालबंद पुलिस चौकी व अन्य 8 से 10 जगह फिरोजाबाद में पोस्टर चस्पा करा दिए हैं पोस्टर पर लिखा हुआ है कि जो भी इनकी पहचान करके बताएगा उनको इनाम दिया जाएगा और उनका नाम भी गुप्त रखा जाएगा, इस बारे में एसएसपी आशीष तिवारी का कहना है कि 10 जून को जिस तरह एक गली के अंदर चेहरा छुपा के प्रदर्शन ओर विरोध किया जा रहा था उन लोगों के मन में क्या मंशा थी इसलिए उनके पोस्टर चस्पा किए गए हैं और उनकी एल्बम भी बनवाई गई है और धर्मगुरुओं और मौलानाओं से उनकी पहचान कराने की भी बात कही गई है इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी अभी तक 16 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और उन्हें जेल भेजा जा चुका है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh