फिरोजाबाद। उ.प्र. सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मंत्री जयवीर सिंह ने बुधवार को सिविल लाइन निरीक्षण भवन में जनता दर्शन लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना। उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई के दौरान आई 175 शिकायतों में से 14 का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।
जनसुनवाई के दौरान अधिकतर शिकायतें बिजली, पानी, राशन कार्ड, विद्युत विभाग के बिल, आवास योजना, आधार कार्ड, अतिक्रमण, पुलिस सम्बन्धित आदि शिकायतें प्राप्त हुई। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर व तहसीलदार को निर्देश दिए कि जनपद में सरकारी व सार्वजनिक जमीनों पर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाए, भू-माफियाओं से जमीनों को कब्जा मुक्त कराया जाए और जो आदतन सरकारी जमीनों पर कब्जा करने के आदी व्यक्ति है ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर भू-माफिया घोषित करते हुए कठोर कार्यवाही की जाए। उन्होंने भूमि विवाद प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान महापौर नूतन राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष वृन्दावन लाल गुप्ता, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, ब्लड डोनेशन सोसाइटी से अमित गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर कुमार सौरभ, तहसीलदार हर्षवर्द्धन सिंह, उप जिलाधिकारी सदर मनोज सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुन्द प्रसाद, मत्स्य अधिकारी श्रीकृष्ण शर्मा, जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर, बीएसए अंजली अग्रवाल सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहंे।