फ़िरोज़ाबाद के नारखी क्षेत्र के ग्राम पंचायत में गलियों के साथ क्रीड़ा-स्थल में ही लगा हैं गंदगी का ढेर
जिम्मेवारों ने साधी चुप्पी,आखिर क्या करते रहते हैं अधिकारी
फ़िरोज़ाबाद- एक तरफ संचारी रोग की रोकथाम को लेकर प्रशासन जागरूकता अभियान चला रहा है,दूसरी ओर दीपक तले अंधेरा कहावत हुईं सच क्रीड़ा-स्थल में आगे से लोगों ने उपले लगा रखे थे,जो खबर चलने से उपले तो हटा दिए गए हैं लेकिन बरसों से नहीं हुई सफ़ाई गंदगी का लगा हैं ढेर,नहीं होती साफ सफ़ाई,गंदगी का लगा अंबार, जिम्मेवारो की मिलीभगत से सब हो रहा गोलमाल,सफाई के नाम पर खानापूर्ति
पूरा मामला ग्राम पंचायत आतीपुर का हैं जहां गांव की गलियों के साथ ही साथ क्रीड़ा-स्थल में गंदगी का ढेर लगा हुआ हैं,जिन बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जा रहा है आखिर उन्हीं के विद्यालय के पास लगा है गंदगी का ढेर,ब्लॉक नारखी क्षेत्र आतीपुर में क्रीड़ा-स्थल में लगा है गंदगी का ढेर,आंखों पर पट्टी बांधे बैठे हैं जिम्मेवार
इन दिनों जिले भर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चल रहा है साफ सफाई की बात हो रही है लेकिन जिस विद्यालय में बच्चे पढ़ रहे हैं उन्हीं के विद्यालय के समीप गंदगी का ढेर लगा हुआ है सफाई व्यवस्था के नाम पर केवल हो रहा है दिखावा धरातल पर नहीं दिख रहा अभियान का असर