फिरोजाबाद। कोमल फाउंडेशन एवं इंडियन डेवलपमेंट फाउंडेशन मुंबई तथा आरबीएल बैंक के सहयोग से संचालित अर्पित बाल गुरुकुल नगला किला शिकोहाबाद में निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे नौनिहालों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि बच्चें हमारे देश का भविष्य है। हमें हर बच्चे को शिक्षा से अवश्य जोड़ना चाहिए। शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे हम अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं। साथ ही बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 एकी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में ज्ञान सिंह, अर्पित बाल गुरुकुल की शिक्षिका काजल कुमारी, ग्याचरण, जुगल गुप्ता, उत्तम सिंह आदि उपस्थित रहे।
About Author
Post Views: 296