फिरोजाबाद। कोमल फाउंडेशन एवं इंडियन डेवलपमेंट फाउंडेशन मुंबई तथा आरबीएल बैंक के सहयोग से संचालित अर्पित बाल गुरुकुल नगला किला शिकोहाबाद में निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे नौनिहालों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि बच्चें हमारे देश का भविष्य है। हमें हर बच्चे को शिक्षा से अवश्य जोड़ना चाहिए। शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे हम अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं। साथ ही बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 एकी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में ज्ञान सिंह, अर्पित बाल गुरुकुल की शिक्षिका काजल कुमारी, ग्याचरण, जुगल गुप्ता, उत्तम सिंह आदि उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार