फिरोजाबाद। जनपद में अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत दो लोगो की फांसी लगने से मौत हो गई। पुलिस मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लायी है।
थाना रामगढ़ क्षेत्र के सैलई निवासी मोहन सिंह (23) पुत्र देवेन्द्र कुमार ने किन्ही कारणों के चलते फांसी लगा ली। इससे उसकी मौत हो गई। मोहन सिंह की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। चीख पुकार मचने पर लोगो की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लायी है। वही दूसरी घटना में थाना मटसेना क्षेत्र के गाँव नगला डरूआ निवासी रबी (18) पुत्र हरदयाल ने किन्ही कारणों के चलते गाँव के समीप पेड़ पर फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लायी है।
About Author
Post Views: 258