फिरोजाबाद। शहीद भगतसिंह युवा सेवा समिति द्वारा 30 दिवसीय निःशुल्क अग्रेजी स्पीकिंग समर कैंप का आयोजन सीबीडी पब्लिक स्कूल आजाद नगर में किया गया।
निःशुल्क अग्रेंजी स्पीकिर समर कैंप का शुभारम्भ मां सरस्वती, भारत माता व शहीद भगतसिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुनील बघेल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही सफलता की कुंजी है, जो जितनी ग्रहण करेगा उतनी ही सफलता पाएगा। संस्था का मुख्य उद्देश्य बच्चो को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है। कार्यक्रम में सचिव अंशुल वर्मा, महानगर संयोजक देशराज सिंह राठौर, कैंप संयोजक आशीष कुमार, स्कूल प्रबंधक रामनरेश शंखवार, वार्ड अध्यक्ष पंकज कुशवाह, सूरज यादव आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 212