फिरोजाबाद। हनुमान महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर हनुमज्जयंती महोत्सव समिति द्वारा मंगलवार को हनुमान गढ़ मंदिर पर हनुमान महाराज का भव्य फूल बंगला सजाया गया। फूल बंगला देखने वालों की देररात्रि तक भीड़ जमा रही।
मंगलवार को हनुमान गढ़ मंदिर पर हनुमान महाराज का भव्य फूल बंगला सजाया गया। जिसके दर्शन के लिये देर रात्रि तक सैकड़ों की सख्या में श्रद्धालुगण उमड़ते दिखे। सायं चार बजे हनुमान महाराज के मंदिर के महंत पं. जगजीवन राम मिश्र इ ने पट दर्शन के लिये खोले। पूरा मंदिर प्रांगण जयश्रीराम एवं जय बजरंग बली के उद्घोष से गुजायमान हो गया। मंदिर परिसर में विद्युत की आकर्षण सजावट की गयी। जो कि अलग ही छठा बिखेर रही थी। मंदिर पर भक्तगण जगह-जगह प्रसाद वितरण कर रहे थे। 13 अप्रैल को सायं पांच बजे से मंदिर प्रांगण में संगीतमयी सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया जायेगा।