थाना बसईमौ0पुर पुलिस टीम द्वारा दो वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा वाँछित / वारंटी अभियुक्तों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना बसईमौ0पुर पुलिस टीम द्वारा 02 वारंटी अभियुक्तगण 1.सचिन कुमार पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम नसीरपुर थाना बसई मौहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद परिवाद संख्या 24/2015 धारा 394/396 भादवि चालानी थाना बसई मौहम्मदपुर फिरोजाबाद 2. नौबत सिंह पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम रामदासपुरा थाना बसई मौहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद विशेष सत्र परीक्षण वाद सं0 – 29/2009 राज्य बनाम श्रीनिवासी आदि धारा 392 भादवि अ0सं0 148/2009 चालानी थाना सिरसागंज को गिरफ्तार किया गया है । परिवाद संख्या 24/2015 धारा 394/396 भादवि चालानी थाना बसई मौहम्मदपुर फिरोजाबाद के घर पर व अभि0 2. नौबत सिंह पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम रामदासपुरा थाना बसई मौहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद विशेष सत्र परीक्षण वाद सं0 – 29/2009 राज्य बनाम श्रीनिवासी आदि धारा 392 भादवि अ0सं0 148/2009 थाना सिरसागंज के घर व सम्भावित स्थानों पर दबिश दी तो खेत पर दबिश दी गयी तो अभियुक्त/वारन्टी अपने खेत पर मौजूद मिला। जिसके गैर जमानती वारन्ट श्रीमान न्यायालय न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या 06/विशेष न्यायाधीश ( द0प्र0क्षे0 ) फिरोजाबाद के केस नं0 क्रमशः- परिवाद संख्या 24/2015 धारा 394/396 भादवि चालानी थाना बसई मौहम्मदपुर फिरोजाबाद व विशेष सत्र परीक्षण वाद सं0 – 29/2009 राज्य बनाम श्रीनिवासी आदि धारा 392 भादवि अ0सं0 148/2009 थाना सिरसागंज से अवगत कराते हुये समय 03.00 बजे व 09.30 बजे गिरफ्तार किया गया। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1. सचिन कुमार पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम नसीरपुर थाना बसई मौहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद
2. नौबत सिंह पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम रामदासपुरा थाना बसई मौहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार – थाना बसईमौ0पुर जनपद फिरोजाबाद
2. श्री सतीश चन्द्र – चौकी प्रभारी चन्द्रवार थाना बसई मोहम्मदपुर जिला फिरोजाबाद।
3. है0का0 396 प्रदीप कुमार थाना बसईमौ0पुर जनपद फिरोजाबाद
4. है0का0 277 जगवीर सिंह थाना बसईमौ0पुर जनपद फिरोजाबाद
5. का0 1120 समय सिंह थाना बसईमौ0पुर जनपद फिरोजाबाद
6. का0 474 बलवीर सिंह थाना बसईमौ0पुर जनपद फिरोजाबाद
7. का0 287 अनुज कुमार थाना बसईमौ0पुर जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh