WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

फिरोजाबाद। लोक भवानी सेवा संस्थान द्वारा पालीवाल हॉल में बेटी जन्म जागृति पुरस्कार समारोह का आयोजन किया। जिसमें जिला महिला अस्पताल में जनवरी माह में पैदा होने वाली बेटियों को कपड़े एवं माताओं को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फिरोजाबाद ब्लाक प्रमुख डा. लक्ष्मीनरायण यादव ने कहा कि बेटियां पैदा होने वाले परिवारों की माताओं को पुरस्कृत करके संस्था द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इसके लिए सभी को बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए। इससे निश्चित ही बेटियों के प्रति समाज की सोच बदलेगी और लोग बेटियों की अच्छी तरह से परवरिश करके उन्हें उनके मुकाम तक पहुंचाने में उत्साह के साथ काम करेंगे। संस्था के महासचिव रामनिवास यादव ने कहा कि बेटी जन्म जागृति पुरस्कार का यह चैथा आयोजन है। इसके साथ-साथ संस्था द्वारा बेटियों की शिक्षा में सहयोग किया जाता है और बेटियों के इलाज में भी सहयोग किया जाता है। गरीब परिवारों की बेटियों को रोजगार दिलाने में भी संस्था सहयोग करती रहती है।
प्रदेशाध्क्ष मयंक भटनागर ने कहा कि संस्था द्वारा गरीब परिवारों में पैदा होने वाली बेटियों के घर पहुंचकर उनके वहां उत्सव का आयोजन किया जाएगा। संस्थापक अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया और संस्था का सहयोग करने का आव्हान किया। जिससे संस्था समाज में अच्छे काम करके लोगों को नई राह दिखा सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार से पुरस्कृत प्रधान मिथिलेश यादव ने की। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठनेता पार्षद श्याम सिंह यादव, प्रदेश प्रभारी बृजेश यादव, हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष इं. महेश यादव, मीनाक्षी मिश्रा, ई. एससी अग्रवाल, पूरन सिंह फौजी प्रधान, नंदनी यादव, सीमा कौशल, दाताराम यादव, असलम भोला, दिनेश चंद्र यादव, चंद्र प्रकाश यादव, डा. प्रमोद यादव, रामप्रसाद, गौरव यादव, लक्ष्मी कुशवाहा, डॉ सर्वेश कुमार, बृजेश यादव, अनिल कुमार दादा, अशोक कुमार सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media