मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव 10 फ़रवरी को होने है। 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होने है। वहीं मुरादाबाद में 14 फरवरी को दूसरे चरण में मतदान होना है। लेकिन चुनाव आयोग की विशेष पहल के तहत मुरादाबाद में वोटिंग से करीब 9 दिन पहले मतदान शुरू हो गए है। यहां दिव्यांग और 80 साल से ज्यादा की उम्र के लोगों ने अपने घरों से ही वोट डाला। यहां 18 टीमों को 2 दिन में सभी दिव्यांग और 80 साल से अधिक उम्र के वोटरों का वोट डलवाने के लिए लगाया गया है। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के तहत दिव्यांग मतदाताओं और 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं को मतदान की सुविधा उनके घरों पर उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के तहत चुनाव आयोग के अधिकारी ऐसे लोगों के घर घर जाकर मतदान करा रहे हैं।

मुरादाबाद में निर्वाचन अधिकारियों ने ऐसे लोगों के घर जाकर बैलट पेपर से उनका मतदान कराया। 5 और 6 फरवरी को दिव्यांग मतदाताओं और 80 साल से अधिक उम्र के वोटरों को वोटिंग करवाने का फैसला किया गया। इसके लिए 18 टीमें बनाई गईं। ये टीमें घर घर जाकर लोगों से मतदान करा रही हैं। मुरादाबाद में करीब 300 बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों ने उनके घरों पर पोलिंग कराने की सुविधा चुनाव आयोग द्वारा फॉर्म के जरिए मांगी है और यह सभी 18 टीमें सभी लोगों के घरों पर जाकर वोट कास्ट करा रही है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh