फिरोजाबाद। थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान तीन अभियुक्तों को 30 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिनके खिलाफ अभियोग दर्ज कर जेल भेजा गया।
थाना टूंडला पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर तीन अभियुक्तों को अवैध शराब सहित दबोच लिया। उक्त जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र से भगवती प्रसाद पुत्र स्व. किशनलाल निवासी बसई थाना टूंडला संजीव पुत्र मानिकचद्र निवासी बसई थाना टूण्डला मौजीराम पुत्र कल्यान सिंह निवासी उसायनी थाना टूण्डला आदि है। उक्त लोंगों से अलग-अलग कैन में 10-10 लीटर कुल 30 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी। जिनके खिलाफ सम्बन्धित धारा में अभियोग दर्ज किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. विपिन कुमार थाना टूण्डला,.है.का.हौशियार सिंह, का. पवन कुमार थाना आदि रहे।
About Author
Post Views: 187