फ़िरोज़ाबाद में बीती रात चुनावो को देखते हुये सीओ सिटी के नेतृत्व में फ्लेग मार्च निकाला गया
साथ मे भारी मात्रा में पैरामिलेट्री फोर्स और थाना उत्तर ,दक्षिण, रामगढ़ सहित कई थानों के फोर्स रहा साथ फ्लेग मार्च कई थानों के मार्गो से निकाला गया रामगढ़ उत्तर,दक्षिण, रसूलपुर आदि स्थानों से निकला
बताया कि गुंडों और अपराधियों को भी दिया जा रहा है संदेश उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी
कहा कि आगामी चुनावों को शांतिपूर्ण सम्पन कराएंगे हमारी पूरी तैयारी है
About Author
Post Views: 204