फिरोजाबाद। माॅ राजराजेश्वरी कैला देवी शयन सेवक भक्त मंडल द्वारा रामलीला प्रांगण स्थित कैला देवी मंदिर में भव्य फूंल बंगला, 56 भोग एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।
शनिवार को कैला देवी मंदिर प्रंांगण में माता का भव्य फूंल बंगला सजाया गया। साथ ही 56 भोग लगाया गया। माता के भक्तों ने सांधु-संतो के अलावा सभी भक्तजनों को बैठाकर प्रसाद खिलाया। वही देर शाम दिल्ली के कलाकारों द्वारा आकर्षक झांकिय सजाई गई। वहीं देर रात तक भक्तों ने माता के जागरण का आनंद लिया।
About Author
Post Views: 192