WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

आर आर एकेडमी फिरोजाबाद एवं स्टार्लेट्स आगरा की टीम ने जीत दर्ज की।
आज स्वर्गीय श्रीमती पुष्पा देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट मैं पहला मैच अंकुर अकैडमी शिकोहाबाद और आर आर क्रिकेट एकेडमी के मध्य खेला गया। जिसमे अंकुर एकेडमी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया। मौसम खराब होने के कारण 18 ओवरों निर्धारित किये गए जिसमे आर आर क्रिकेट अकैडमी ने 4 खिलाड़ियों के नुकसान पर 131 रन बनाए। जिसमें स्पर्श जैन ने 68 रन बनाए मोहित शर्मा ने 33 रनों का योगदान दिया। साथ ही अंकुर क्रिकेट अकेडमी के गेंदबाज अँकुर ने सार्वधिक २ विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे अंकुर क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाजों ने 18 ओवर में 7 विकेट खोकर 131 रन बनाकर मैच को टाई कराया। जिसमें अमित 52 , अँकुर 27 , रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। आर आर क्रिकेट अकैडमी की तरफ़ से रवि यादव 3 अनुज ने 2 स्पर्श ने 1 विकेट प्राप्त किया ।रोमांचक मैच के आख़िरी ओवर में 21 रन की ज़रूरत थी जिसमें कैप्टन अंकुर ने 3 लम्बे छक्के मारकर 20 रन बनाकर मैच को टाई कराया । सूपर ओवर में पहले बैटिंग करने आयी अंकुर क्रिकेट अकैडमी 2 रन बना पायी जिसको आर आर क्रिकेट अकैडमी ने आसानी से चेस कर लिया । मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री कनहिया यादव के द्वारा स्पर्श जैन को दिया गया ।

दूसरा मैच फ़िरोज़ाबाद क्रिकेट अकैडमी और स्टार्लेट्स आगरा के मध्या खेला गया । जिसमें फ़िरोज़ाबाद क्रिकेट अकैडमी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फ़ैसला किया । मैच 17 ओवर का खेला गया । IPL खिलाड़ी तेजेंद्रसिंह धिल्लोन की शानदार कप्तानी के सामने पहले बैटिंग करने आयी फ़िरोज़ाबाद क्रिकेट अकैडमी 17 ओवर में आठ विकेट गवाकर 84 रन ही बना पायी । अनुज कुमार में 50 रन सर्वाधिक बनाए । स्टार्लेट्स की तरफ़ से अभी ने 3 विजय ने 2 विकेट लिए । जवाब में उतरी स्टर्लर्लेट्स की टीम ने 9 से मैच जीत लिया । सचिन यादव ने नाबाद 57, ईशान अवस्थी ने 24 रन बनाए । फ़िरोज़ाबाद। क्रिकेट अकैडमी की तरफ़ से हिमांशु ने 1 विकेट प्राप्त किया ।मैन ओफ़ द मैच श्री आकाश यादव के द्वारा सचिन यादव को दिया गया । मैच के अंपायर अपूर्व और विवेक रहे । मैच के दौरान रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी रवि यादव,श्री डॉ राजीव पचौरी,अभिषेक यादव,मुकेश यादव, वीरेन्द्र यादव , ज्ञान सिंह , भगवान सिंह ,कोच विनय यादव मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media