शिकोहाबाद। सिरसागंज के गिरधारी इण्टर कालेज प्रांगण मे समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत तहसील व ब्लाक स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का एक दिवसीय आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमेन सोनी शिवहरे, विशिष्ठ अतिथि खण्ड शिक्षाघिकारी मदनपुर विनय प्रताप सिंह व अराँव नंदलाल रजक ने किया।
कार्यक्रम में विभिन्न परिषदीय स्कूलों से आये मूकवधिर, दृष्टहीन, बौद्धिक अक्षमता, चलन निशक्ता आदि दिव्यांग बच्चों ने 100 मीटर दौड, चम्मच दौड, रंगोली, कला एवं कुर्सी दौड प्रतियोगिता, जलेवी दौड, गुब्बारा दौड व रस्साकशी प्रतियोगिताओं मे प्रतिभाग किया। प्रथम स्थान पाने वालो में रानी, अनु, कृष्ण कुमार, सोनम, लवकुश, गौरव रहे। द्वितीय स्थान पाने वालों मे अर्पित, संजना, लक्ष्मी, आशीष, स्वेता, मोनिका, रिषी रहे। तृतीय स्थान पाने वालों मे अंकित, शालिनी, राहुल, कपिलदेव, मिष्ठी, अकांक्षा, प्रताप ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन स्पेशल एडुकेटर विजेन्द्र सिह यादव ने किया। निर्णायक मण्डल मे कोमल सिंह, धर्मेन्द्र सिह (पीटीआई अराँव) रविन्द्र सिंह (पीटीआई मदनपुर) रहे। शिक्षकों मे अटल सिह, सुभाष चंद्र, सुबोध सागर, प्रद्युमन शर्मा का विशेष योगदान रहा। अंत मे सभी दिव्यांग बच्चो को पुरुष्कार व प्रमाणपत्र तथा फल और मिष्ठान वितरण किये गये। कार्यक्रम मे आये सभी अतिथितियों का शाल व माला पहनाकर सम्मान किया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार