WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

फिरोजाबाद। वीरांगना झलकारी बाई की शोभायात्रा गाजे-बाजे व धूमधाम के साथ शहर के विभिन्न मार्गो से होकर निकली। शोभायात्रा का मार्ग में पुष्प वर्षा व आरती उतारकर भव्य स्वागत किया गया।
शोभायात्रा का शुभारम्भ सपा एमएलसी डा. दिलीप यादव, जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र चंचल ने फीता काटकर किया। शोभायात्रा झलकारी नगर जलेसर रोड से प्रारंभ होकर झील की पुलिया, टापा पैठ, क्लब चैराहा, बर्फखाना चैराहा, सेंट्रल टाकीज चैराहा होते हुए झलकारीबाई प्रतिमा स्थल नगर निगम के पास आकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में एक दर्जन झांकियां रही। शोभायात्रा में राधा-कृष्ण की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। मुख्य डोले के आगे मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कोली समाज के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक हाथरस हरिशंकर माहौर, फिरोजाबाद सांसद डा. चंद्रसेन जादौन, महापौर नूतन राठौर, विधायक मनीष असीजा, डॉ मुकेश वर्मा, कोरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष भगवानदास शंखवार, जिलाध्यक्ष रामकिशोर शंखवार, पार्षद प्रेमचंद शंखवार, विद्याराम, मनोज शंखवार, योगेश आदि साथ चल रहे थे। वहीं इंदिरा नगर, शान्ति नगर, भगवान नगर, आर्य नगर के सामने कोरी समाज के लोगों ने मुख्य डोले पर पुष्प वर्षा एवं आरती उतार कर स्वागत किया। वहीं नगर निगम के रामचंद्र पालीवाल हाॅल में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें अखिल भारतीय कोरी कोली समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक हाथरस हरीशंकर माहौर ने कहा कि देश की आजादी में कोरी समाज का उल्लेखनीय योगदान रहा है। सन 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में वीरांगना झलकारी बाई ने देश की रक्षा की खातिर अपना बलिदान दे दिया। प्रदेश अध्यक्ष भगवानदास शंखवार ने कहा कि हमें वीरांगना झलकारी बाई के वीरता और त्यागमयी जीवन से प्रेरणा लेकर समाज को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करना होगा। शोभायात्रा में समिति के अध्यक्ष हेत सिंह शंखवार पार्षद, कोरी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष अमित माहौर, शिवकुमार शंखवार, रविकांत शंखवार, मनोज कबीर, ज्ञानसिंह शंखवार, बाबूराम निशंक, डा. राम बहादुर, नंदू शंखवार, रामदास मानव, घनश्याम टेलर, अभय कबीरपंथी, बलवीर, मेघ सिंह एडवोकेट, जयकिशन शंखवार, चंद्रकांता शंखवार, श्रीदेवी शंखवार, निरंजना शंखवार, राधा शंखवार आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media