4 महीने पहले शादी हो कर आए एक ही परिवार की 2 महिलाओं ने जहर खाकर की खुदकुशी,पुलिस का कहना मामला सुसाइड का है अगर लड़की पक्ष वाले मुकदमा लिखा ना चाहे तो तहरीर दे,जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

फ़िरोज़ाबाद के थाना लाइनपार क्षेत्र संत नगर में 4 महीने पहले बुलंदशहर से दो महिलाओं की शादी एक ही परिवार में होकर आई थी, दोनों महिलाएं दोनों सगे भाइयों के साथ शादी हो कर आयी थी,सुसाइड करने वाली महिलाओं मैं एक का नाम सुमन है ओर दूसरी महिला का नाम कुसमा इन दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या की है दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

जीवाराम मृतक महिलायो का ससुर ने बताया यह 2 दिन पहले आई थी कल रात दोनों ने जहर खा लिया जहर क्यों खाया अभी पता नहीं लग सका है।
मुकेश चंद्र मिश्र एसपी सिटी फिरोजाबाद ने बताया कि थाना लाइनपार के संत नगर में दो महिलाएं बुलंदशहर से शादी हो कर आई थी,दोनों ने संदिग्ध परिस्थितियों के चलते जहर खाकर आत्महत्या कर ली है,ऐसा ससुराल वालों का कहना है,महिला के मायके वाले आएंगे अगर वह तहरीर देंगे तो जांच करके कार्रवाई की जाएगी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh