थानां दिवस के मौके पर फ़िरोज़ाबाद एसएसपी ने थाना दक्षिण में जनता दरबार लागकर ,पीड़ितों की समस्या सुनी ,ओर जल्द से जल्द निस्तारण के आदेश दिए
शनिबार यानी थाना दिवस ,इस मौके पर पुलिस कप्तान अशोक कुमार शुक्ल ने शहर के थाना दक्षिण में जनता दरवार लगाया गया ,इस दौरान पीड़ितों ने अपनी समस्याओं को लेकर एसएसपी के समक्ष रखी ,समस्याओं को लेकर अधिनस्त अधिकारियो को निर्देशित किया गया है वह पीड़ितों की समस्या जल्द से जल्द निस्तारण करे ,जनता दरबार मे सबसे ज्यादा मारपीट संधित समस्या देखने को मिला
About Author
Post Views: 224