फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना मिशन शक्ति के तहत यातायात माह के अंतर्गत महिला सुरक्षा एवं आपकी सुरक्षा-हमारा संकल्प विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ टी.एस.आई. रामबाबू, डा. निशा अग्रवाल, डा. प्रेमलता, डा. विनीता यादव द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। टी.एस.आई. ने कहा कि भारत में 70 प्रतिशत मौतें सिर्फ और सिर्फ सड़क दुर्घटना से ही होती है। जिसमें सबसे ज्यादा मृत्यु 38-40 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति ही मृत्यु का शिकार होते हैं। बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाना कानूनी अपराध है। समाजशास्त्र विभाग की अध्यक्षा डा. प्रेमलता ने संविधान दिवस के अवसर पर महिला सुरक्षा के संबंध में संवैधानिक नियमों का उल्लेख किया एवं देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने के उद्देश्य से छात्राओं को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की संयोजिका एवं राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डा. छाया वाजपेई के कुशल निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंच संचालन डा. माधवी सिंह ने किया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता ने आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित कर सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर डा. प्रीति अग्रवाल, डा. ज्योति अग्रवाल, डा. अंजु गोयल, संजय चतुर्वेदी, डा. निधि गुप्ता, संत कुमार, लखन लाल, बृजमोहन, तूफान सिंह, निहाल, सिंह किरण सिंह, प्रगति दुबे, सत्यप्रकाश आदि मौंजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media