डी.एम सर व ए.डी.एम सर के निर्देशानुसार जिला विद्यालय निरीक्षक श्री बालमुकुंद प्रसाद एवं (ई.एल.सी) नोडल अधिकारी श्री हिमांशु शर्मा व कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ नीतू यादव द्वारा महात्मा गांधी बालिका इंटर कॉलेज फिरोजाबाद में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कॉलेज की प्रधानाचार्या ने कहा कि रंगोली प्रतियोगिता एवं मेहंदी प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में मतदान की गतिविधियो को जागरूकता करना व वोटर बनने की जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य यह प्रतियोगिता कराई जा रही हैं।निर्णायक मंडल में स्नेहलता,सरिता बघेल,सीता सिंह,अंजू गुप्ता,रेखा रानी,लता रानी,अनुराधा रावत,पूनम प्रकाश,विजयलक्ष्मी,रानू यादव द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले इस प्रकार हैं।
प्राथमिक वर्ग-
प्रथम स्थान- कु.तमन्ना कक्षा 5
जूनियर वर्ग
प्रथम स्थान कु. डॉली कक्षा 9 द्वितीय स्थान प्राची कुशवाह कक्षा- 9
तृतीय स्थान कु.जज्बी कक्षा 9
सीनियर वर्ग
प्रथम स्थान कु.ओजस्वी गुप्ता कक्षा 11
द्वितीय स्थान महक शर्म कक्षा-11
तृतीय स्थान शिवा यादव कक्षा 12
सीनियर वर्ग
प्रथम स्थान कु.रीया सिंह कक्षा 12
द्वितीय स्थान
कु.अनुष्का भारद्वाज कक्षा 11
तृतीय स्थान कु.दीक्षा शुक्ला कक्षा 11
कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी श्रीमती नम्रता सिंह के संरक्षण में दिशा निर्देशन में किया गया प्रधानाचार्य डॉ नीतू यादव का पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक श्री बालमुकुंद प्रसाद ने सभी प्रतिभागियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई दी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार