फिरोजाबाद। दीपावली का पर्व समाप्त होते ही सर्दी का एहसास लोगों को होने लगा है। सर्दी से बचने के लिए जहां नगर निगम द्वारा गैस हीटर लगाए जाते थे लेकिन सोमवार का अचानक सर्दी बढ़ने से लोगों को कूड़ा करकट एकत्र कर आग लगाकर सर्दी से बचने का प्रयास किया गया। कुछ लोगों ने तो इतना तक कह डाला कि समाजसेवी स्व. रामचंद्र भारती की याद आती है। जो सर्दी शुरू होते ही स्टेशन और बस स्टैंड के साथ-साथ कई स्थानों पर अलाव जलाने का काम करते थे।
दीपावली का पर्व समाप्त हुआ जैसे ही लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा। सुबह-सुबह रसूलपुर स्थित लगने वाले गड्ढा बाजार में लोगों को कूड़ा करकट एकत्र कर आग लगाकर हाथ सेकते हुए देखा गया। उन्हीं में से कुछ लोगों ने बताया कि आज स्व. रामचंद भारती होते हैं तो शायद सर्दी से बचने के लिए कहीं ना कहीं अलाव लगा देते थे। पहले तो नगर निगम जगह-जगह गैस के सिलेंडर रखवा कर सर्दी से राहत देने का कार्य शुरू कर दिया था। लेकिन इस बार किसी भी चैराहे पर सर्दी से बचने का कोई साधन नहीं है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार