फिरोजाबाद। अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह के निर्देशन में मतदाता जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत बीआरसी सिविल लाइन पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें जनपद के सभी विकास खंड के परिषदीय विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में विद्यालयों के बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। सबसे अच्छी रंगोली बनाने वाले विकास खंडों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार भी दिया जाएगा। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजलि अग्रवाल के नेतृत्व में एक निर्णायक मंडल का गठन किया गया। जो विजेता टीमों का निर्णय देगा है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में अर्हता तिथि एक जनवरी 2022 के आधार पर जनपद की सभी पांचों विधानसभा टूंडला, शिकोहाबाद, सिरसागंज, जसराना व फिरोजाबाद में एक नवंबर से 30 नवंबर 2021 तक विशेष जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महा नवंबर में विशेष अभियान तिथियां 7, 13, 21 व 27 निर्धारित की गई है। इन तिथियों में क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ सहित तैनात किए गए। अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहकर सभी प्रकार के फार्म न.6, 7,8, 8 क को जमा कराए जाएंगे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh