फिरोजाबाद। चंद्रवारगेट की रेलवे लाइन के नीचे की 3 मीटर चैड़ाई वाली पुलिया अंडरपास के स्थान पर अब 4.5-4.5 मीटर चैड़ी और 3.5 मीटर ऊँचाई की दो पुलियों के निर्माण हेतु 12 करोड़ की परियोजना का सदर विधायक ने भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया है। निर्माण के बाद यह मार्ग वनवे ट्रेफिक के रूप कार्य करेगा। जिससे आसपास के क्षेत्रवासियो को जाम से मुक्ति मिलेंगी।
सदर विधायक मनीष असीजा ने बताया कि 100 साल से भी अधिक पूरानी इस पुलिया के निर्माण में पिछले 2 सालों से लगातार संकल्पबद्ध होकर प्रयास चल रहे थे। जिसका आज विधि-विधान से भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया है। रेलवे विभाग द्वारा कार्य आरम्भ कराने हेतु टेंडर प्रक्रिया आरम्भ कर दी है और आने वाले 4-5 महीनों में कार्य पूर्ण हो जायेगा। यहाॅ प्रतिवर्ष धार्मिक आयोजन होते है। लाइनपार क्षेत्र में लाखों की आबादी है। पुलिया बनने के बाद क्षेत्रिय लोगों का काफी राहत मिलेगी। इस कार्य में जिलाधिकारी, लोकनिर्माण विभाग, विद्युत विभाग, नगर निगम, जलनिगम एवं स्थानीय रेलवे विभाग का सहयोग भी बहुत प्रशंसनीय रहा। इस कार्य को पूरा करने के बाद लाइनपार क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास होगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा के महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, सुनील शर्मा, सत्यवीर गुप्ता, धर्मेंद्र शर्मा, हरिओम वर्मा, संजय राठौर, देवेंद्र कुशवाहा, राकेश यादव, ब्रजेश प्रधान, उदय ठाकुर, प्रमोद राजोरिया, केशव देव कुशवाहा, शिव मोहन श्रोतीय, राजेंद्र बौहरे, दिनेश शर्मा, देवेश भारद्वाज, धीरज उपाध्याय, रोमी सागर, देश दीपक राजा, मुन्नी देवी आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh