फिरोजाबाद। प्रदेश सरकार निर्देशानुसार वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन चन्द्रप्रभु जैन मंदिर खिड़की के पास में किया गया। जिसमें 87 लोगों ने वैक्सीनेसन कराया गया। वैक्सीनेशन कैंप में पार्षद हरिओम वर्मा, पार्षद प्रमोद राजोरिया, एएनएम आरती यादव आंगनवाड़ी पूनम मित्तल, सोमवती, मर्दुला, सरिता, मुनीष पचैरी अध्यापक, प्रभु दयाल ब्रीडर चेकर, अनिल चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 414